देहरादून : उत्तराखंड के देहरादून में शुक्रवार देर रात्रि एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा, जिसके कारण वाहन सवार एक महिला सहित तीन यात्रियों की मौके पर (Three Including Woman Died) ही मौत हो गयी, जबकि एक यात्री घायल हो गया। घायल यात्री ने दिन निकलने पर शनिवार सुबह सड़क पर आकर गुजर रहे अन्य वाहन चालक को हादसे की सूचना दी, तब राहत कार्य शुरू हो सका। मृतक महिला दिल्ली की और पुरुष उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के रहने वाले थे।
इसे भी पढ़ें – श्रद्धालुओं गुमराह करने वालों पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए : सतपाल महाराज
पुलिस प्रवक्ता ने आज बताया कि सुबह करीब 06:45 बजे कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना कालसी को सूचना मिली कि कालसी से 14 किलोमीटर आगे सहिया की तरह चापनु के पास एक गाड़ी लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई है। उक्त सूचना पर थाना कालसी से पुलिस बल तथा राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम तत्काल मौके पर पहुँची तथा राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचने पर पुलिस को ज्ञात हुआ कि एक स्विफ्ट
डिजायर गाड़ी न0 यूपी 14सीए 3336 चकराता की ओर जा रहे थी, जिसमें 4 लोग सवार थे। इनमें से 03 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई है तथा एक व्यक्ति घायल हो गया।
इसे भी पढ़ें – कर्त्तव्य पथ पर प्रथम रही झांकी मानसखंड, अब उत्तराखण्ड में होगी प्रदर्शित
Three Including Woman Died – घायल व्यक्ति द्वारा जानकारी दी गई कि उक्त सभी व्यक्ति गाजियाबाद से चकराता घूमने के लिए जा रहे थे। रात्रि समय करीब 11:30 बजे उनका वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। इस दौरान वह उक्त वाहन से बाहर छटक गया, जिसे सुबह करीब 6:30 बजे वहां से गुजर रहे पिकअप वाहन के चालक द्वारा देखा गया तथा इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी गई। पुलिस द्वारा घायल को उपचार हेतु विकासनगर अस्पताल भर्ती कराया गया है तथा मृतक व्यक्तियों के शव को खाई से बाहर निकाला गया है, जिनके पंचायतनामे की कार्रवाई की जा रही है। घटना के संबंध में मृतक तथा घायल व्यक्तियों के परिजनों को सूचित किया गया है।