अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. तारिक मंसूर ने (Resigned From Vice Chancellor) अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के जरिए एमएलसी के तौर पर मनोनीत होने के बाद उन्होंने अपना त्यागपत्र दे दिया। सहकुलपति प्रोफेसर मोहम्मद गुलरेज ने प्रोफेसर तारिक मंसूर से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति का पदभार ग्रहण कर लिया है। एएमयू के रजिस्ट्रार मोहम्मद इमरान आईपीएस द्वारा जारी किए गए एक आधिकारिक आदेश के अनुसार एएमयू के वाइस चांसलर प्रोफेसर तारिक मंसूर के इस्तीफे के परिणामस्वरूप, प्रो-वाइस चांसलर प्रोफेसर मोहम्मद गुलरेज नए वाइस चांसलर के कार्यभार संभालने तक वाइस चांसलर के कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।
इसे भी पढ़ें – तंत्र मंत्र के फेर में एक परिवार के आठ सदस्यों ने खुद को कमरे में बंद किया, अस्प्ताल में भर्ती
Resigned From Vice Chancellor – ज्ञातव्य है कि प्रो. तारिक मंसूर का कार्यकाल कुछ दिनों में ही समाप्त होने वाला था। इससे पहले ही वह उत्तर प्रदेश विधान परिषद का सदस्य मनोनीत हो गए। उसके बाद उन्होंने अपना इस्तीफा यूनिवर्सिटी के विजिटर राष्ट्रपति को भेज दिया है। प्रो. मंसूर ने 17 मई, 2017 को कुलपति का पदभार ग्रहण किया था और उनका पांच वर्ष का कार्यकाल गत वर्ष मई तक था लेकिन कोरोना के कारण उपजे हालात के मद्देनजर उनके कार्यकाल को एक साल के लिए बढ़ा दिया गया था।
इसे भी पढ़ें – नोएडा : व्यक्ति ने पत्नी की हत्या कर शव यमुना नदी में फेंका, तलाश में जुटी पुलिस
विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति बने प्रो. गुलरेज अंतरराष्ट्रीय अध्ययन संकाय के डीन, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर, पश्चिम एशियाई और उत्तरी अफ्रीकी अध्ययन विभाग के अध्यक्ष, और सतत प्रौढ़ शिक्षा और विस्तार केंद्र के निदेशक रह चुके हैं। प्रोफेसर मोहम्मद गुलरेज संघर्ष समाधान और शांति अध्ययन कार्यक्रम के समन्वयक भी हैं और वृहद प्रशासनिक अनुभव भी रखते हैं।अपने 36 साल के शिक्षण और अनुसंधान अनुभव के अलावा, प्रोफेसर गुलरेज ने सेंटर फॉर साउथ अफ्रीकन एंड ब्राजीलियन स्टडीज (अगस्त 2015) के निदेशक के रूप में भी काम किया, जिसकी स्थापना उन्होंने नवंबर 2011 में की थी।