चंडीगढ़ : पंजाब सरकार ने सोमवार को एक अहम फैसला लेते हुए पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिद्धू की सुरक्षा में कटौती (Security Cut) कर दी है। सिद्धू को अब वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी। दरअसल, नवजोत सिंह सिद्धू को जेल जाने से पहले जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई थी। पंजाब सरकार पिछले समय के दौरान प्रदेश के सभी नेताओं की सुरक्षा का रिव्यू कर चुकी है। सिद्धू के जेल में होने के कारण उनकी सुरक्षा का रिव्यू नहीं किया गया था। अब सिद्धू 1 अप्रैल को जेल से बाहर आ चुके हैं।
इसे भी पढ़ें – मानहानि केस में राहुल गांधी को मिली जमानत, सूरत सेशन कोर्ट में अगली सुनवाई 13 अप्रैल को
सोमवार को पंजाब के गृह सचिव ने एक आदेश जारी करके नवजोत सिंह सिद्धू को दी गई जेडप्लस सुरक्षा को वापस ले लिया है। अब उन्हें अब वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी। सिद्धू के साथपहले 25 सुरक्षा कर्मियों का दल चलता था अब वाई प्सल के तहत सिद्धू के साथ 12 सुरक्षाकर्मीरहेंगे। इसके अलावा वह जहां जाएंगे, वहां उन्हें लोकल पुलिस की पायलट गाड़ी भी मिलेगी।
इसे भी पढ़ें – ‘सीएम दी योगशाला’ पंजाब के चार शहरों में होगी शुरू : भगवंत मान
Security Cut – पंजाब सरकार ने नवजोत सिद्धू की सुरक्षा कम करने का फैसला ऐसे समय में लिया, जब वह सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता से मुलाकात करने के लिए उनके गांव जा रहे हैं। पंजाब में सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद भी विपक्ष ने कम की गई सुरक्षा को जिम्मेदार ठहराया था।