नई दिल्ली : पुलिस को बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी में एक कार से घसीटे जाने के बाद जान गंवाने वाली 20 वर्षीय युवती की विसरा जांच (Viscera Report) रिपोर्ट मिल गयी है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। विशेष पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था तृतीय जोन) सागर प्रीत हुड्डा ने बताया कि रोहिणी स्थित फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (एफएसएल) ने यह जांच की थी और जांच रिपोर्ट 24 जनवरी को मिली। उन्होंने बताया कि मामले की तफ्तीश के संबंध में यह जांच की गयी।
इसे भी पढ़ें – गोवा चुनाव में खर्च हुआ दिल्ली शराब घोटाले का पैसा, ED की चार्जशीट में दावा
गौरतलब है कि कंझावला में एक जनवरी की सुबह अंजलि सिंह (20) की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी थी और युवती को लगभग 12 किलोमीटर घसीटती हुई ले गई थी। घटना में युवती की मौत हो गई थी। इस मामले में अभी तक सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
इसे भी पढ़ें – दिल्ली : ऑनलाइन गेम धोखाधड़ी मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
Viscera Report – राजधानी के चर्चित कंझावला केस के आरोपियों पर अब धारा 302 (Murder Trial) के तहत हत्या का मुकदमा चलाया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से यह निर्देश जारी किया गया है। इसके अलावा मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को रास्ते में पड़ने वाली 3 पीसीआर और 2 पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मियों को तत्काल सस्पेंड करने के भी आदेश दिए हैं। मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक, सीनियर पुलिस अधिकारी शालिनी सिंह की रिपोर्ट में सबकी लापरवाही पाई गई है। इस रिपोर्ट के आधार पर गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को कड़े निर्देश जारी किए हैं।