दिल्ली नगर निगम के सदन की बैठक बुलाने के लिए उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मंजूरी दे दी है। 24 जनवरी को निगम मुख्यालय सिविक सेंटर में ही यह बैठक होगी। बैठक (MCD House Meeting) में पार्षदों के साथ मनोनीत सदस्यों की शपथ और निर्वाचित सदस्यों की शपथ होगी। इसके बाद महापौर और उप महापौर के साथ स्थायी समिति के छह सदस्यों का चुनाव कराया जाएगा।नगर निगम ने 30 जनवरी की तारीख का प्रस्ताव किया था, जिसका उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने विरोध करते हुए जल्द से जल्द चुनाव कराने का प्रस्ताव दिया था। साथ ही 18, 20, 21 व 24 जनवरी की तारीख का प्रस्ताव उपराज्यपाल को भेजा था। इसके बाद उपराज्यपाल ने 24 जनवरी को इसकी तारीख की घोषणा कर दी है।
इसे भी पढ़ें – उपराज्यपाल स्वतंत्र निर्णय नहीं ले सकते लेकिन वह ऐसा कर रहे हैं : अरविंद केजरीवाल
दिल्ली नगर निगम के सदन की पहली बैठक 6 जनवरी को बुलाई गई थी, जिसमें पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा द्वारा मनोनीत सदस्यों की शपथ पहले कराए जाने का आम आदमी पार्टी (आप) ने विरोध किया था। जिससे जमकर हंगामा हुआ। साथ ही सत्या शर्मा को तीन बार सदन की कार्यवाही को स्थगित तक करना पड़ा। इसके चलते प्रस्तावित तय कार्यक्रम के तहत न तो पार्षदों की शपथ हुई थी और न ही महापौर और उप महापौर पद का चुनाव हो पाया था।इसके चलते निगम ने फिर से सदन की बैठक बुलाने का प्रस्ताव दिल्ली सरकार के माध्यम से उपराज्यपाल को भेजा था।
इसे भी पढ़ें – आज दिल्ली में पीएम मोदी का रोड शो, बंद रहेंगे कई रास्ते
MCD House Meeting – दिल्ली नगर निगम की बैठक में पीठासीन अधिकारी कौन होगा अभी यह स्पष्ट नहीं है। हो सकता है आने वाले एक दो दिन में इसको लेकर स्थति स्प्षट हो जाए, माना जा रहा है चूंकि सत्या शर्मा की शपथ सदन में हो चुकी है। ऐसे में पूर्व में निर्धारित हुई पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा को ही इस बैठक की जिम्मेदारी दी जा सकती है। इसके लिए भी राजनिवास को स्थिति स्पष्ट करनी होगी।दिल्ली नगर निगम सदन की बैठक शांतिपूर्ण तरीके से हो यह तो सत्ता पक्ष और विपक्ष के पार्षदों पर ही निर्भर करता है, लेकिन पूर्व की घटना को देखते हुए निगम सिविल डिफेंस वालटियर्स की संख्या को बढ़ाने की तैयारी कर रहा है।


