उत्तरप्रदेश में मरीजों के बेहतर इलाज के लिए स्वास्थ्य महकमे की व्यवस्था में कई बदलाव किए हैं। इसके तहत जिला अस्पताल से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक अब 24 घंटे पैथोलॉजी जांच की सुविधा (Pathology Facility) मिलेगी।अस्पताल प्रशासन ने इसके लिए सभी एहतियाती उपाय कर दिए हैं। हालांकि यह सुविधा सिर्फ इमरजेंसी मरीजों को ही मिलेगी। ओपीडी के दौरान जांच पहले की तरह ही जारी रहेगी। इसको लेकर सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार दुबे और जिला अस्पताल के एसआईसी डॉ. राजेंद्र ठाकुर ने निर्देश जारी कर दिया है।
इसे भी पढ़ें – यूपी में नवरात्र, दशहरा, दिवाली पर मिलेगी भरपूर बिजली, अराजक तत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश
Pathology Facility – सीएमओ ने बताया कि सभी सीएचसी और पीएचसी पर 24 घंटे पैथोलॉजी जांच की सुविधा मिलेगी। इसके लिए अस्पतालों पर लैब तकनीशियन तैनात रहेंगे। प्रसव के बाद प्रसूता को कम से कम दो दिन भर्ती रखा जाएगा। जिससे प्रसव के बाद होने वाली दिक्कतों को समय से नियंत्रित किया जा सके। उन्होंने सीएचसी-पीएचसी से मरीजों को बेवजह रेफर न करने, उन्हें गुणवत्तापूर्ण भोजन मुहैया कराने तथा कर्मचारियों को समय से वेतन देने का निर्देश दिया है।
इसे भी पढ़ें – डिप्टी सीएम ने निर्माणाधीन हॉस्पिटल का किया निरीक्षण, 300 बेड अस्पताल में आज से चलेगी ओपीडी
सीएमओ ने कहा कि सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर क्रियाशील होने चाहिए। गांव के अस्पतालों में एंटी रेबीज वैक्सीन और एंटी स्नेक वेनम अनिवार्य रूप से हो। एसआईसी ने बताया कि अस्पताल में 24 घंटे पैथोलॉजी संचालित की जा रही है। इसकी मॉनिटरिंग भी हो रही है। इमरजेंसी में भर्ती होने वाले मरीजों का आवश्यकता पड़ने पर एक्स-रे भी किया जाता है।