दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार मौसम ने करवट ली और कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। सोमवार को दिल्ली भीगी लेकिन नोएडा सूखा रह गया था, लेकिन आज नोएडावासियों का इंतजार भी खत्म हो गया। गाजियाबाद में भी बादल जमकर बरसे। कई जगह सड़कों पर जलभराव (Rain In NCR) की वजह से जाम लग गया है।
इसे भी पढ़ें – केंद्र ने दिल्ली सरकार से 53 मंदिर तोड़ने की अनुमति मांगी, AAP ने विधानसभा में BJP को घेरा
Rain In NCR – बारिश और ओलावृष्टि ने राजधानी को उमस भरी चिपचिपी गर्मी से खासी राहत दी है। सोमवार को भी दिल्ली के कई इलाकों में हल्की व मध्यम बारिश हुई। जबकि, पीतमपुरा में भारी बारिश रिकार्ड की गई है। इस दौरान कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई।
इसे भी पढ़ें – अग्निवीरों ने तोडा रिकॉर्ड, अग्निपथ के लिए भारतीय वायु सेना में आये 7.5 लाख आवेदन
सोमवार को जहां दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हुई तो नोएडा और गाजियाबाद लोग बदलों के बरसने का इंतजार ही करते रहे। मंगलवार सुबह करीब 8 बजे से ही बादलों ने यह इंतजार खत्म कर दिया। अधिकतर इलाकों में जोरदार बारिश हुई। मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में मंगलवार को भी बादलों की आवाजाही रहेगी और बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है।