कई शानदार वेब सीरीज में अवॉर्ड्स जीतने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने ऐसा कमेंट कर दिया कि सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। दरअसल, नवाजुद्दीन का कहना है कि भारत में वेब सीरीज के नंबर्स तो बढ़ गए हैं, लेकिन अब इनकी क्वालिटी काफी खराब हो गई है। इतना ही नहीं नवाजुद्दीन ने ये तक कह दिया कि अब जो वेब सीरीज आ रही हैं उनकी क्वालिटी टीवी सीरीयल्स से ज्यादा बुरी तक कह दिया है। अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी के इस स्टेटमेंट पर क्या बवाल होगा ये देखते हैं।
इसे भी पढ़ें – डॉ एस के दास की शार्ट फ़िल्म ‘सनी’ फिल्म फेस्टिवल में पुरस्कृत
Nawazuddin Siddiqui – नवाजुद्दीन ने इस दौरान ये भी कहा कि जब वह सेक्रेड गेम्स में काम कर रहे थे तब उन्होंने ये भविष्यवाणी की थी कि आने वाले समय में कई वेब सीरीज बनेंगी जो क्राइम और ड्रग्स पर आधारित होगी। नवाजुद्दीन ने पूजा तलवार से बात करते हुए कहा, ‘एक फॉर्मूला होता है जिसे फॉलो किया जाना चाहिए। जब मैंने सेक्रेड गेम्स की थी तब मैंने कहा था कि अब इसके बाद जो भी फिल्में रिलीज होंगी वो ड्रग्स और क्राइम पर आधारित होगी और उसका ट्रेंड चलेगा। ये बात सच साबित हुई।
लेकिन अब वेब सीरीज ज्यादा बन तो नहीं हैं, लेकिन उनमें क्वालिटी नहीं है। वेब फिल्में फिर भी बेहतर हैं। लेकिन सीरीज उतनी अच्छी नहीं बन रही हैं। मुझे याद है कि मैं भोपाल में शूटिंग कर रहा था और वहां 26 सीरीज की और शूटिंग हो रही थी। कोई भी एक्टर अब बिना काम के नहीं है। सब बिजी हैं और ये अच्छी बात है। लेकिन जो बन रहा है उसकी क्वालिटी टीवी सीरीयल्स से भी गई-गुजरी हो चुकी है।
इसे भी पढ़ें – पलक तिवारी के बोल्ड अंदाज ने फैंस को बनाया दीवाना
बता दें कि इससे पहले एक इंटरव्यू के दौरान नवाजुद्दीन ने कहा था कि वह अब ये नहीं करना चाहते हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘कई एक्टर्स यहां काम कर रहे हैं, लेकिन मैं नहीं कर सकता। मेरा जमीर ये गवारा नहीं करता। हां लेकिन मैं वेब फिल्मों में काम करता रहूंगा क्योंकि वो एक्टर्स को ग्लोबल प्लेटफॉर्म देता है।