प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत लोगों को 10 हजार रुपये का ऋण नहीं देने पर गाजियाबाद की लोनी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के (Loni MLA) विधायक नंद किशोर गुर्जर ने सोमवार को ट्रॉनिका सिटी स्थित एचडीएफसी बैंक पर ताला जड़ दिया।विधायक नंद किशोर गुर्जर का आरोप है कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत ऋण प्राप्त करने के लिए 191 लोगों ने आवेदन भरे थे, लेकिन बैंक ने 190 आवेदन निरस्त कर दिए।
इसे भी पढ़ें – अरविन्द के साथ स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक में पहुंचे भगवंत मान,पंजाब में भी लागू होगा दिल्ली मॉडल
सोमवार दोपहर करीब तीन बजे स्थानीय विधायक (Loni MLA) नंद किशोर गुर्जर ट्रॉनिका सिटी स्थित एचडीएफसी बैंक पहुंचे। उन्होने बैंक स्टाफ से पूछा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत आपकी बैंक शाखा ने अब तक कितने लोगों को 10-10 हजार रुपये का ऋण स्वीकृत किया है। इस पर बैंक कर्मियों ने बताया कि एक व्यक्ति का ऋण स्वीकृत किया गया है।
बैंक कर्मियों की बात सुनकर विधायक नाराज हो गए और बैंक कर्मियों पर काम न करने तथा प्रधानमंत्री की स्वनिधि जन कल्याणकारी योजना को पलीता लगाने का आरोप लगाते हुए बैंक के स्टाफ को बाहर निकालकर बैंक का शटर बंद कर ताला जड़ दिया। विधायक की इस कार्रवाई से बैंक कर्मियों और वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। हालांकि, कुछ देर बाद ही ताला खोल दिया गया।
इसे भी पढ़ें – कोरोना का कहर जारी, तीन दिन से लगातार आ रहे एक हजार से ज्यादा केस
आपको बता दूँ कि बैंको से आये दिन ऐसी शिकायते आती रहती है कि वहां पर ग्राहकों को अन्यथा परेशान किया जाता हैं सरकार की जितनी भी योजनाए आती है उनके लिए लाभार्थियों को दौड़ाया जाता है ज्यादातर लोगो को उसका लाभ कागजी कार्यवाही पूरी न करने की वजह से मिल ही नहीं पाता। केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओ को ये बैंक पलीता लगाने का काम करते है। इस बात का अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है कि इस बैंक ने 192 में से सिर्फ एक व्यक्ति को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत कर्ज दिया।