राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) की स्पीड बढ़ने से दिल्ली में कोरोना के मामलों में इजाफा जारी है। कोरोना संक्रमण की चपेट में स्कूली छात्र भी आ रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों में 50 स्कूली छात्रों में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) की पुष्टि हुई है। सभी छात्र निजी स्कूल के बताए जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें – जहांगीरपुरी हिंसा मामला : क्राइम ब्रांच ने दोषियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान किया तेज
ज्ञात हो कि हाल में शिक्षा निदेशालय की ओर से कोरोना संक्रमण के मामले रिपोर्ट करने के संबध में परामर्श जारी किया गया था। साथ ही स्कूलों को लेकर दिशा-निर्देश भी जारी हुए थे, जिसमें स्कूल में छात्रों, शिक्षकों और दूसरे कर्मचारियों के लिए मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य तौर पर करने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करने, सैनिटाइजर का इस्तेमाल व हाथों को नियमित धोने, कोरोना संक्रमण की रोकथाम के संबंध में जागरूक करने को लेकर निर्देश दिए गए थे।
कोरोना संक्रमण को लेकर निजी और सरकारी स्कूलों की ओर से पूरा एहतियात बरतने का दावा किया जा रहा है। निजी स्कूलों ने प्रवेश और निकासी को लेकर बड़ी और छोटी कक्षा के छात्रों के समय में बदलाव किया है। कक्षा को दो बार सैनिटाइज किया जा रहा है। प्रार्थना सभा पर रोक और खेल से जुड़ी गतिविधियों को कम कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें – स्टिंग ऑपरेशन में घूस मांगते दिखे भाजपा के चार निगम पार्षद, पार्टी ने किया बाहर
द्वारका स्थित एक निजी स्कूल की ओर से सोमवार को छात्रा में संक्रमण के लक्षण दिखने पर उसे वापस घर भेज दिया गया। यह कदम दूसरे बच्चों की सुरक्षा को लेकर उठाया गया है। छात्रा कक्षा 12वीं की बताई गई है।वहीं, दिल्ली अभिभावक संघ की अध्यक्ष अपराजिता गौतम ने कहा कि हमारे पास कई स्कूली बच्चों के कोविड संक्रमण के मामले संज्ञान में आए हैं। हालांकि, स्कूल ऐसे मामलों को छिपा रहे हैं। अभिभावकों के साथ सूचना जरूर साझा की जानी चाहिए।