रायपुर : रायपुर नॉर्थ सीट से बीजेपी के विधायक पुरंदर मिश्रा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने दिवाली को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि मैं नक्सली भाइयों को दिवाली (BJP MLA wished Diwali to Naxalites) की शुभकामनाएं देता हूं. इस बयान पर छत्तीसगढ़ का सियासी पारा चढ़ गया है. कांग्रेस ने पुरंदर मिश्रा पर पलटवार करते हुए कहा कि उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है.
इसे भी पढ़ें – सनसनीखेज हत्या : ₹100 के विवाद में ले ली जान! रायपुर में पत्नी के सामने युवक को पीटा, फिर सीने में घोंप दी कैंची।
BJP MLA wished Diwali to Naxalites – कांग्रेस ने इस बयान को लेकर बीजेपी और पुरंदर मिश्रा पर हमला बोला है. कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि पुरंदर मिश्रा को साफ करना चाहिए कि यह पुरंदर मिश्रा का बयान है या फिर भाजपा का बयान है.
इसे भी पढ़ें – गौरा गौरी पूजा के बाद भूपेश बघेल ने निभाई सोटा प्रहार सहने की परंपरा
पुरंदर मिश्रा ने यह बयान मीडिया से बात करते हुए दिया है. उन्होंने कहा कि मैं नक्सली भाइयों को दिवाली की शुभकामनाएं देता हूं. जितने पुलिसकर्मी लगे हैं, जितने सेना लगे हैं, जितने उसमें काम कर रहे हैं उन सबको बधाई देता हूं. खास करके केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा को बधाई देता हूं और अभिनंदन करता हूं. इन्होंने बड़ा काम करके छत्तीसगढ़ को विकसित करने का काम प्रारंभ किया है.