उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक युवक का शव पेड़ पर फंदे से लटका हुआ मिला. परिजन ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे की हत्या उसकी पत्नी के परिजन ने की है और फिर इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की. परिजन ने पुलिस में शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि उनका बेटा विदेश में रहकर काम करता है. अभी (the mystery of death) हाल ही में छुट्टी पर घर आया था. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, लालापुर पीपलसाना गांव में रहने वाले दानिश का शव बरामद हुआ. सऊदी अरब में प्लंबर का काम करता था. कुछ दिन पहले ही छुट्टी पर घर लौटा था. गांव की ही एक युवती से उसका लंबे समय से प्रेम संबंध था, लेकिन दोनों परिवार इस रिश्ते के खिलाफ थे. 13 अक्टूबर को युवती अचानक दानिश के घर पहुंच गई और निकाह की जिद पर अड़ गई. वह लगातार मांग कर रही थी कि तुरंत शादी की जाए. जानकारी के मुताबिक सूरज नगर चौकी पुलिस मौके पर आई और दोनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इसी बीच एक स्थानीय ने दोनों को अपने घर बुला लिया और वहीं पर उनका निकाह करा दिया गया.
the mystery of death – इसके दो दिन बाद शुक्रवार की सुबह दानिश की मां रईसा खातून ने पुलिस को बताया कि युवती के परिजन लाठी-डंडे लेकर उनके घर आ धमके और गाली-गलौज के साथ मारपीट की. इससे परेशान होकर दानिश घर से बाहर चला गया. कुछ देर बाद गांव वालों को दानिश का शव को गांव के ही खेत में यूकेलिप्टस के पेड़ से प्लास्टिक की रस्सी के फंदे पर लटका मिला. रईसा खातून का आरोप है कि युवती के परिवार वालों ने उनके बेटे की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने की साजिश रची है. उन्होंने यह भी कहा कि दानिश से जबरन निकाह कराया गया था.