बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. पहले चरण में 121 सीटों पर 1200 से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में है. महागठबंधन में आखिरी समय तक सीटों का बंटवारा फाइनल नहीं हो पाया, यही वजह रही कि कांग्रेस और आरजेडी ने अपने-अपने उम्मीदवार मैदान में उतार दिए. यही वजह है कि (political turmoil in Bihar congress) अब इस टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस में ही खासा विरोध देखने को मिल रहा है.
बिहार कांग्रेस में सीट बंटवारे और उम्मीदवारों के चयन को लेकर गहरा असंतोष है. पार्टी आलाकमान द्वारा जातिगत आधार पर टिकट वितरण से एक गुट नाराज है, जिसकी अगुवाई में पटना में बैठक और प्रेस कॉन्फ्रेंस हो रही है. कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम के खिलाफ भी जबरदस्त नाराजगी है, जिससे पार्टी में खुलकर अंतर्कलह सामने आ गई है.
इसे भी पढ़ें – बिहार चुनाव 2025: BJP ने झोंकी पूरी ताकत! PM मोदी के 10 और अमित शाह के कार्यक्रमों की लिस्ट जारी