गाजा और इजराइल का युद्ध खत्म कराने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 20 प्वाइंट का एक गाजा पीस प्लान पेश किया था. जिसके तहत युद्धविराम हुआ. लेकिन, अभी इसके पहले चरण यानी कैदियों की (crisis on Gaza ceasefire) अदला-बदली का ही सिलसिला शुरू हुआ है. इस डील को पूरा करने के लिए कुछ ऐसी शर्तें हैं जिन पर एक बार फिर हमास अड़ गया है. इसी के साथ फिर से दिखाई दे रहा है कि क्या एक बार फिर गाजा युद्धविराम में पेच फंस जाएगा.
crisis on Gaza ceasefire – दरअसल, ट्रंप के 20 प्वाइंट की पीस डील में शामिल है कि उसको अपने हथियार डालने होंगे. अपने सभी हथियार छोड़ने होंगे. हमास इस शर्त को मानने के लिए राजी नहीं है. एक वरिष्ठ हमास अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया कि हमास अस्थायी अवधि के दौरान गाजा में सुरक्षा नियंत्रण बनाए रखने का इरादा रखता है. उन्होंने यह भी कहा कि वो समूह के हथियार डालने की कोई गारंटी नहीं दे सकते.