तेलंगाना के सिद्धीपेट जिले में कथित तौर पर100 से ज्यादा आवारा कुत्तों की जहर देकर हत्या (Killing Of Dogs) कर दी गई। एनिमल राइट्स ऐक्टिविस्ट अदुलापुरम गौतम के मुताबिक गांव के सरपंच और पंचायत सेक्रटरी ने मिलकर कुत्तों को जहर (Killing Of Dogs) दे दिया। गौतम स्ट्रे एनिमल फाउंडेशन ऑफ इंडिया के सदस्य हैं। पुलिस ने कहा है कि केस दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
इसे भी पढ़ें – नवजोत सिंह सिद्धू को भाव नहीं दे रही कांग्रेस,पार्टी ढूंढ रही नया चेहरा
Killing Of Dogs – गौतम द्वारा पुलिस की दी गई गई शिकायत में कहा गया है कि जगदेवपुर मंडल के तिगुल गांव में आवार कुत्तों की सामूहिक हत्या की गई। उनके मुताबिक गांव के सरपंच और पंचायत सेक्रटरी ने कुत्तों को पकड़ने वालों को हायर किया है।
इसे भी पढ़ें – सीएम ने कहा,अब असम में अल्पसंख्यक नहीं रहे मुस्लिम
शिकायत में कहा गया कि 27 मार्च को कुत्तों को जहर दे दिया गया। इसके अलावा उन लोगों ने गलती से एक पालतू कुत्ते की भी हत्या कर दी। रविवार को फाउंडेशन के सदस्य गांव में पहुंचे थे। पता चला कि कुत्तों को मारने के बाद उन्हें कुएं में फेंक दिया गया और फिर आग लगा दी गई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में भी गड्ढे में पड़े कुत्तों के शव को देखा गया।ऐक्टिविस्ट ने सिद्धिपेट के कलेक्टर और पुलिस कमिश्नर के पास भी शिकायत भेजी है। कलेक्टर से मांग की गई है कि इस अपराध के लिए सरपंच को सस्पेंड कर दिया जाए।