महाराष्ट्र चुनाव अधिकारी मतदाता सूची में दोहराए गए नामों को हटाने की कार्रवाई कर रहे हैं. विपक्षी दलों की शिकायतों के बाद, अधिकारी ऐसे नामों को अस्थायी रूप से चिह्नित कर रहे हैं और संबंधित मतदाताओं से स्पष्टीकरण मांगेंगे कि वे कहां वोट देना चाहते हैं. अद्यतन सूची राजनीतिक दलों और बूथ स्तर के अधिकारियों के (cleanliness campaign in voter list) साथ साझा की जाएगी. यह कदम आगामी निकाय चुनावों से पहले मतदाता सूची को शुद्ध करने के लिए उठाया गया है.
इसे भी पढ़ें – शरद पवार का महाराष्ट्र सरकार पर बड़ा हमला : ‘किसानों का संसार उजड़ गया, सरकार ने कोई मदद नहीं की’
चुनाव अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि इसके बाद अद्यतन मतदाता सूची को बूथ स्तर के अधिकारियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ साझा किया जाएगा. शिवसेना (UBT), कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) समेत कई विपक्षी दलों की शिकायतों के बाद यह कदम उठाया गया है.
इसे भी पढ़ें – वोटर लिस्ट में ‘महाधांधली’! MVA का गंभीर आरोप- ‘ये बोगस वोट ही महायुति को जिताते हैं’