मध्य प्रदेश के कटनी जिले से एक बार फिर अमानवीयता और जातिगत उत्पीड़न का बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है. अवैध खनन का विरोध करने पर दलित युवक के साथ (urination scandal again) न सिर्फ बेरहमी से मारपीट की गई, बल्कि उसके मुंह पर पेशाब करने का भी गंभीर आरोप लगा है.
urination scandal again – स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के मटवारा गांव के फरियादी राजकुमार चौधरी (36) ने एसपी कार्यालय में दिए आवेदन में बताया कि घटना 13 अक्टूबर की शाम की है. उन्होंने अपने खेत के पास रमगढ़ा पहाड़ी पर हो रहे शासकीय भूमि के अवैध उत्खनन का विरोध किया था. विरोध करने पर उत्खनन कार्य में लगे राम बिहारी हल्दकार ने उन्हें जातिसूचक गालियां दीं.
बर्बरता की हदें पार
राजकुमार चौधरी जब अपनी मां मुन्नी बाई चौधरी के साथ घर लौट रहे थे, तभी गांव के पास सरपंच रामानुज पांडेय, उनके पुत्र पवन पांडेय, भतीजे सतीश पांडेय और उनके साथियों ने उन्हें रोक लिया. सभी ने मिलकर राजकुमार पर लात-घूंसे और लोहे की रॉड से हमला कर दिया.
मूत्र कांड का आरोप
सबसे चौंकाने वाला आरोप यह है कि पिटाई के दौरान सरपंच पुत्र पवन पाण्डेय ने राजकुमार चौधरी के मुंह पर मूत्र त्याग कर दिया. बीच-बचाव करने पहुंची मां मुन्नी बाई को भी बालों से घसीटा गया और जातिसूचक अपशब्द कहे गए.