मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की 29वीं किस्त जारी कर दी गई है। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने आज रविवार 12 अक्टूबर को 1.26 करोड़ लाडली बहनों के खाते में 1541 करोड़ रुपये सिंगल क्लिक के माध्यम से भेज दिए हैं। श्योपुर जिले में आयोजित कार्यक्रम से मुख्यमंत्री ने 98.87 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भी लोकार्पण किया। हालांकि महिलाओं के खाते में अभी 1150 रुपये ही भेजे गए हैं। जल्द ही भाई दूज के शगुन के तौर पर 250 रुपये अलग से भेजे जाएंगे।
लाडली बहना योजना की 29वीं किस्त जारी
लाडली बहना योजना की 1. 26 करोड़ लाभार्थियों को दिवाली गिफ्ट मिल गया है। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने महिलाओं के खाते में 1541 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए हैं। आप ऑफिशियल पोर्टल https://cmladlibahna.mp.gov.in/home.aspx पर स्टेटस चेक कर सकते हैं।