अफगानिस्तान ने पाकिस्तान पर शनिवार रात को हमला कर दिया. अफगान सेना ने 3 घंटे के ऑपरेशन में हेलमंड के बहरामचा के शकीज, बीबी जानी और सालेहानू इलाकों में कार्रवाई की. अफगानिस्तान ने शनिवार देर रात डूरंड लाइन के पास कई पाकिस्तानी बॉर्डर पोस्ट पर गोलाबारी की. डूरंड लाइन पर हुई झड़पों के बाद पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं.
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तनाव अब जंग में बदल गया है. काबुल में एयरस्ट्राइक के कुछ समय बाद ही अफगानिस्तान ने बदला ले लिया. अफगान सेना ने पाकिस्तान की सैन्य चौकियों पर एक के बाद एक कई विध्वंसक हमले किए. ये गोलाबारी काबुल पर हुए पाकिस्तानी हवाई हमले के जवाब में की गई.