दिल्ली-अलवर नमो भारत ट्रेन परियोजना में बड़ा बदलाव किया गया है. अब पहले चरण में धारूहेड़ा तक सीमित रहने वाला कॉरिडोर बावल तक बढ़ाया जाएगा. हरियाणा सरकार ने इस विस्तार को मंजूरी दे दी है, जिससे औद्योगिक क्षेत्र को बड़ा फायदा होगा. साथ ही इस बदलाव से हजारों यात्रियों को भी लाभ पहुंचेगा.
दरअसल, दिल्ली से गुरुग्राम होते हुए राजस्थान के शाहजहांपुर तक नमो भारत ट्रेन के संचालन की योजना है. हरियाणा रैपिड मेट्रो ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (HMRTC) ने इस बदलाव की योजना के सिलसिले में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) को पत्र लिख दिया है.