दिल्ली-एनसीआर में मौसम सुहावना बना हुआ है. बारिश का दौर भले ही थम गया हो, लेकिन दिल्ली में ठंड ने दस्तक दे दी है. दिल्ली वालों को हल्की ठंड महसूस हो रही है. मौसम विभाग की ओर से दिल्ली में 17 अक्टूबर तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान जारी किया गया है. अगले 5 दिन आसमान पूरी तरह से साफ रहेगा. इस दौरान तापमान में उतार-चढ़ाव होता रहेगा.
आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दिल्ली में शनिवार को दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली में ठंड की शुरुआत हो गई है. दिल्ली के साथ-साथ पहाड़ी राज्यों पर भी गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी गुलाबी ठंड की एंट्री हो गई है. हिमाचल प्रदेश में अक्टूबर के पहले हफ्ते में हुई बर्फबारी से कई जिलों में रात का तापमान भी शून्य से नीचे चला गया है.