उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में मस्जिद के अंदर हुए तीन लोगों की हत्या का पुलिस ने महज छह घंटे के अंदर खुलासा कर लिया. पुलिस जांच में सामने आया है कि इस वारदात को किसी पेशेवर अपराधी ने नहीं, बल्कि मौलवी के दो नाबालिग छात्रों ने ही अंजाम दिया था. दोनों ने इमाम की पिटाई से नाराज होकर उसकी पत्नी और दो मासूम बेटियों की निर्मम हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
यह दिल दहला देने वाली वारदात बागपत जिले के दोघट थाना क्षेत्र के गांगनौली गांव की है. शनिवार को मस्जिद के अंदर इमाम की पत्नी और उनकी दो बेटियों के शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था. मृतकों की पहचान इसराना (30 वर्ष), उनकी बेटी सोफिया (5) और दूसरी बेटी सुमैया (02) के रूप में हुई थी. घटना के समय इमाम इब्राहिम सहारनपुर जिले के देवबंद में गए हुए थे.