उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक विवाहित महिला ने अपनी जान-पहचान की महिला का संपर्क एक मुस्लिम युवक से फेसबुक पर कराया. बातचीत का सिलसिला बढ़ा और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गईं. कुछ ही समय बाद युवक उस महिला के घर आने-जाने लगा और फिर (love jihad in Moradabad) शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद उसने कथित तौर पर महिला को ब्लैकमेल करना शुरू किया और उसे व उसके तीन बच्चों को इस्लाम अपनाने के लिए मजबूर किया.
दरअसल, मामला मझोला थाना इलाके के काशीराम कॉलोनी का है. पीड़ित के पति का आरोप है कि आरोपी ने पहले पत्नी को डराकर धर्म परिवर्तन कराया और बाद में बच्चों को महंगे मोबाइल, गिफ्ट और लालच देकर इस्लामी अनुष्ठान करवाने लगा. परिवार जो पहले सख्त शाकाहारी था, उसे मांस खाने के लिए बाध्य किया गया.