भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने UPI ऑटोपे के लिए एक नया और स्मार्ट सिस्टम पेश किया है, जो आम लोगों के लिए बड़े फायदे वाला है. अब आप अपने फोन में अलग-अलग UPI ऐप्स में (big change in UPI) जो भी नियमित भुगतान (मैंडेट) चल रहे हैं, उन्हें आसानी से देख सकेंगे और चाहें तो एक ऐप से दूसरे ऐप में भी इन मैंडेट को ट्रांसफर कर पाएंगे.
इस नई व्यवस्था का मकसद यह है कि यूजर्स के पास अपने सभी ऑटोपे भुगतान पर बेहतर नियंत्रण हो और वे अपने हिसाब से किसी भी UPI ऐप को चुन सकें, जिससे भुगतान करना और भी आसान और सुरक्षित हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें – त्योहारी सीजन का महाकुंभ: 14 लाख करोड़ का कारोबार, इस बार टूटेंगे सारे रिकॉर्ड