इस साल छठ पूजा के बाद BMC के चुनाव होने हैं. बीजेपी अभी से इसकी तैयारियों में जुट गई है. आज मंत्री मंगलप्रभात लोढा और मुंबई बीजेपी अध्यक्ष अमित साटम बीएमसी हेडक्वार्टर में छठ पूजा (special strategy for Bihari voters) की पूर्व तैयारी की समीक्षा करेंगे. बीजेपी की रणनीति है कि जिन पॉकेट्स में बिहारी वोटर्स ज्यादा हैं वहां छठ पूजा का आयोजन किया जाए और बिहारी वोटरों को आकर्षित किया जाए.
बीजेपी पंडित, पूजा के समान तक छठ पूजा आयोजकों को मुहैया करवाने की रणनीति बना रही है, पूजा के दौरान व्रतियों के घर-घर तक पहुंचा जा सके. मुंबई महापालिका मुख्यालय में आज बीजेपी नेता महानगरपालिका आयुक्त और पुलिस आयुक्त से चर्चा करेंगे.
इसे भी पढ़ें – ‘राष्ट्रनीति ही हमारी राजनीति का मूल आधार है’, मुंबई में विकास परियोजनाओं पर बोले PM मोदी