महाराष्ट्र की सियासत में इन दिनों उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के बीच सियासी जंग देखने को मिल रही है. दोनों ही तरफ से जमकर बयानबाजी की जा रही है. इस बीच दोनों ही गुटों की निगाहें संभाजीनगर की महानगरपालिका टिकी हुई हैं. यही कारण है कि यह सियासी जंग और तेज हो चली है. उद्धव ठाकरे के दौरे से fight between Shinde vs Uddhav) पहले आनन-फानन में एकनाथ शिंदे ने भी संभाजीनगर का कार्यक्रम घोषित कर दिया है.
उद्धव और एकनाथ दोनों ही नेता संभाजीनगर महानगरपालिका चुनाव में अपना कब्जा जमाने के लिए तैयारी कर रहे हैं. यही कारण है कि यह लड़ाई हर रोज और रोचक होती जा रही है. इसके साथ ही एकनाथ शिंदे के अचानक दौरे ने सियासी पारा भी हाई कर दिया है.
fight between Shinde vs Uddhav -शनिवार को उद्धव ठाकरे का पहले से तय संभाजीनगर दौरा होने वाला है, जहां वे पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. रोड शो करेंगे और एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे, लेकिन इसी बीच उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को अचानक अपने संभाजीनगर दौरे का ऐलान कर सियासी हलचल तेज कर दी है.