राज्य में फेरबदल का दौर लगातार जारी है। इसी बीच पंजाब सरकार ने पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल किया है। पंजाब पुलिस में 133 DSP और ASP का तबादला किया गया है। इन सभी को कल यानी 9 अक्टूबर को (large reshuffle in police) अपने नए तैनाती स्थलों पर रिपोर्ट करने का आदेश दिया गया है। तबादले हुए अधिकारियों में गगनदीप सिंह, सुभाष, रुपिंदर सिंह, करनैल सिंह, अशोक मीना, अनुभव जैन सहित अन्य शामिल हैं।






large reshuffle in police
