14 साल के वैभव सूर्यवंशी इन दिनों भारत की अंडर 19 टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. ये दौरा अब अपने आखिरी मुकाम पर है. भारत और ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीम के बीच दूसरा मल्टी डे मैच 7 अक्टूबर से शुरू हुआ है, जिसके साथ ही ये दौरा भी खत्म हो जाएगा. हालांकि, इस मुकाबले के लिए मैदान पर उतरने से (Vaibhav Suryavanshi negligence) पहले वैभव सूर्यवंशी को वॉर्निंग मिली है. वैभव को सिर्फ वॉर्निंग देकर ही नहीं छोड़ा गया बल्कि ये भी कहा गया कि भारत लौटने पर उनकी जांच भी होगी.
अब सवाल है कि वैभव सूर्यवंशी ने ऐसी कौन सी गलती कर दी? उन्हें किस बात की वॉर्निंग दी गई है? तो ऐसी तो कोई बात सीधे तौर पर नहीं है लेकिन भारत में बैठे उनके राजस्थान रॉयल्स के बैटिंग कोच विक्रम राठौर को लगता है कि वैभव सूर्यवंशी कहीं अपनी फिटनेस के साथ लापरवाही तो नहीं बरत रहे? राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी की ओर से इसे लेकर विक्रम राठौर और वैभव सूर्यवंशी के बीच वीडियो कॉल पर हुई बातचीत सोशल मीडिया पर शेयर की गई है.
Vaibhav Suryavanshi negligence – वीडियो कॉल पर टीम इंडिया के भी बैटिंग कोच रह चुके विक्रम राठौर ने पहले तो वैभव सूर्यवंशी से ऑस्ट्रेलिया में एंजॉय करने की बात कही. फिर उन्होंने उनसे फिटनेस का हाल पूछा? विक्रम राठौर ने सवाल किया कि- फिटनेस कैसा चल रहा है? इस पर वैभव सूर्यवंशी ने ये तो कहा कि अच्छा चल रहा है. मगर कोच विक्रम राठौर उनके जवाब से संतुष्ट नहीं दिखे. लिहाजा, उन्होंने जांचने-परखने की बात कही. विक्रम राठौर ने वैभव से फिटनेस पर कहा कि- वो तो अब देखने पर पर ही पता चलेगा, आ जा तू…?