उत्तर प्रदेश में माफिया के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर चलाए जाने से आमजन में बनी बुलडोजर बाबा की छवि से विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद अब मध्य प्रदेश (MP) में भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मामा बुलडोजर के होर्डिंग लगाए गए हैं। युवतियों के साथ दुष्कर्म की घटनाओं के आरोपियों के ठिकानों पर चलाए जा रहे बुलडोजर के कारण अब शिवराज सिंह चौहान की छवि को बेटियों के मामा की तरह उनकी सुरक्षा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें – भगोरिया मेले में पत्नी सहित पहुंचे CM शिवराज, आदिवासियों के साथ किया पारंपरिक नृत्य
MP – भोपाल के अरेरा हिल्स क्षेत्र स्थित विधायक विश्राम गृह के एक तिराहा पर मामा बुलडोजर के होर्डिंग लगाए गए हैं। इसमें यह संदेश लिखा है कि बहन-बेटियों की इज्जत से जिसने किया खिलवाड़ बुलडोजर पहुंचेगा उसके द्वार। इस होर्डिंग में बेटियों की सुरक्षा का संदेश है कि बेटियों की सुरक्षा में जो बनेगा रोड़ा, मामा का बुलडोजर बनेगा हथौड़ा। बुलडोजर से एक मकान को गिराते हुए दिखाए जाने के साथ शिवराज सिंह चौहान के चेतावनी भरे अंदाज की बड़़ी तस्वीर लगाई गई है। यह होर्डिंग भाजपा के विधायक रामेश्वर शर्मा ने लगवाया है।
इसे भी पढ़ें – नरोत्तम मिश्रा ने कसा तंज, ‘घर घर चलो अभियान’ से 5 राज्यों में कांग्रेस घर बैठ गयी
गौरतलब है कि गैंगरेप और रेप की श्योपुर और सि्वनी की दो घटनाओं में दो दिन के भीतर जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर आरोपियों के ठिकानों को नष्ट किया है। श्योपुर में तो आरोपियों के सरकारी कब्जे कर बनाए गए मकान को गिराया गया है और सरकारी जमीन पर लगाई गई फसल को बुलडोजर से नष्ट किया गया है तो सिवनी में भी कमोबेश ऐसी ही कार्रवाई आज की गई है।