पंजाब में एक और उप चुनाव की तारीख की ऐलान हो गया है। भारतीय चुनाव आयोग ने तरनतारन उपचुनाव की तारीख घोषित कर दी है। इस विधानसभा क्षेत्र के लिए 11 नवंबर को मतदान होगा (by election date) और 14 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।
बता दें कि यह सीट आम आदमी पार्टी के विधायक डॉ. कश्मीर सिंह के निधन के बाद खाली हुई थी। आम आदमी पार्टी ने हरमीत सिंह संधू, शिरोमणि अकाली दल ने सुखविंदर कौर रंधावा और कांग्रेस ने करणबीर सिंह बुर्ज को पहले ही अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। भाजपा ने अभी तक अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। वहीं, सांसद (by election date) अमृतपाल सिंह की पार्टी शिरोमणि अकाली दल वारिस पंजाब ने भी यह चुनाव लड़ने का फैसला किया है, हालांकि उन्होंने अभी तक अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।