राजधानी दिल्ली में आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं को और ज्यादा मजबूत बनाने की दिशा में रेखा सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है. दिल्ली के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर पंकज कुमार सिंह ने आज रविवार (5 अक्टूबर) को ‘आकाश कम्युनिटी लाइफ सेवर्स (ACLS) निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा’ के (10 free ambulance service started) तहत 10 एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
आकाश हेल्थकेयर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल द्वारा शुरू की गई यह पहल दिल्ली-एनसीआर में त्वरित चिकित्सा सहायता मुहैया कराने और समय पर आपातकालीन सेवाएं सुनिश्चित कर जिंदगी बचाने के उद्देश्य से शुरू की गई है, जो सामुदायिक कल्याण के प्रतिबद्धता को दर्शाता है. यह पहल दिल्ली की आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था को सशक्त बनाने और सरकार की उत्तरदायी और सुलभ स्वास्थ्य सेवा प्रणाली की प्रतिबद्धता को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.
इसे भी पढ़ें – AAP का दांव: राज्यसभा के लिए बिजनेसमैन राजिंदर गुप्ता का नाम फाइनल, पार्टी ने लगाई मुहर
10 free ambulance service started – स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर पंकज कुमार सिंह ने एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ दिल्ली के द्वारका स्थित आकाश हेल्थकेयर अस्पताल में आयोजित समारोह से किया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर आईपीएस अधिकारी रॉबिन हिबू, आकाश हेल्थकेयर के प्रबंध निदेशक डॉक्टर आशीष चौधरी समेत स्वास्थ्य क्षेत्र की कई नामी हस्तियां इस मौके पर उपस्थित रहीं.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ‘इस सेवा के शुरू होने से आदर्श एम्बुलेंस प्रतिक्रिया समय 30 मिनट से घटकर लगभग 25 मिनट हो गया है. हमारी सरकार यह सुनिश्चित करने में लगी है कि एक कॉल करने पर ही एम्बुलेंस तुरंत मरीज तक पहुंच सके. हम राजधानी में कॉलर सिस्टम को और ज्यादा बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं. मैं आकाश हॉस्पिटल समेत अन्य दूसरे संस्थानों से भी आग्रह करता हूं कि इस दिशा में और तेजी से सुधार करें’.