गूगल ने हाल ही में Gemini ऐप में नया इमेज जनरेशन और एडिटिंग मॉडल Nano Banana पेश किया है, जो फोटो एडिटिंग की दुनिया में क्रांति ला रहा है. यह टूल और इसके फोटो इफेक्ट सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हो रहे हैं. इस टूल के जरिए यूजर्स न केवल फोटो जनरेट कर सकते हैं बल्कि उन्हें बेहद प्रोफेशनल तरीके से एडिट भी कर सकते हैं. अब गूगल ने इस मॉडल का बेहतर इस्तेमाल करने के लिए 4 खास टिप्स शेयर किए हैं.
गूगल की प्रोडक्ट लीड Nicole Brichtova ने कहा कि यह मॉडल फोटो एडिटिंग क्वालिटी में जाइंट क्वालिटी लीप है. जो काम पहले हाई-एंड प्रोफेशनल टूल्स से ही हो पाता था, अब उसे आम यूजर भी आसानी से कर पा रहा है. यही वजह है कि इस टूल ने क्रिएटिविटी की नई लहर पैदा की है.
Nano Banana का सबसे बड़ा फीचर यह है कि यह किसी भी फोटो में बदलाव करने के बाद भी सब्जेक्ट की एक जैसी पहचान बनाए रखता है. चाहे आप ड्रेस बदलें, पोज एडिट करें या बैकग्राउंड चेंज करें, मॉडल हर बार कैरेक्टर की लुक और स्टाइल को एक जैसा रखता है. यह खासतौर पर सीरीज फोटो या कैरेक्टर स्टडी के लिए बेहद उपयोगी है.
इस टूल के जरिए फोटो में बेहद बारीक एडिट्स करना आसान हो गया है. आप किसी सीन का पूरा हिस्सा बदले बिना सिर्फ एक ऑब्जेक्ट की कलर, शेप या जगह बदल सकते हैं. जैसे, सोफे का रंग बदलना हो या फोटो से कोई ऑब्जेक्ट हटाना हो, Nano Banana इसे बहुत आसानी से कर देता है.