उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ा एक संस्मरण साझा किया है. मुख्यमंत्री ने लिखा कि उन्हें प्रधानमंत्री मोदी जी की कार्यशैली को करीब से (discipline dedication and patriotism) देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. हर मुलाकात से उन्हें अनुशासन, समर्पण और राष्ट्रप्रेम का नया पाठ सीखने को मिलता है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संस्मरण में वाराणसी का एक प्रसंग साझा किया. तब भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक देर रात 1 बजे समाप्त हुई थी. सभी थके हुए थे, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने मुस्कुराते हुए कहा अभी एक जरूरी काम बाकी है.
इसे भी पढ़ें – 16 दिन बाद खुला मयाली-छेंनागाड़-गुप्तकाशी मार्ग, बादल फटने से हुआ था तहस-नहस