लुधियाना : ताजपुर रोड की सैंट्रल जेल में तैनात होमगार्ड कर्मचारी से प्रतिबंधित सामान बरामद होने (scandal of home guard employee) पर पुलिस ने गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।
scandal of home guard employee – सहायक सुपरिंटेंडेंट सुरेंद्र पाल सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी से 14 सफेद रंग की नशीली गोलियां,4 परेगा कैप्सूल 4 कूल लिप पैकेट तलाशी दौरान बरामद किए गए। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी होमगार्ड कर्मचारी सुखप्रीत सिंह पर एन.डी.पी.एस एक्ट का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। बताया जाता है कि उक्त प्रतिबंध सामान जेल के अंदर बंदीयो को सप्लाई होना था।