राष्ट्रीय जनता दल के एक पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव ने तेजस्वी यादव की पत्नी पर एक विवादित टिप्पणी की. हाल ही में जेल से रिहा हुए राजबल्लभ यादव ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए उनकी शादी और पत्नी को लेकर विवादित कमेंट किया. उनके इसी कमेंट के बाद से बिहार का सियासी पारा (former MLA Rajaballabh Yadav) और भी हाई हो गया.
एक जनसभा के दौरान रविवार को बोलते समय राजबल्लभ यादव ने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा, तेजस्वी यादव वोट लेने के लिए जाति की बात करते हैं, लेकिन शादी किसी और जाति में की. अगर यादव समाज की किसी बेटी से शादी करते तो उसका भला होता. क्या जरूरत थी हरियाणा-पंजाब से लाने की, कोई जर्सी गाय ले आए हैं. उनके इसी बयान को लेकर अब आरजेडी में आक्रोश है और उनके इस बयान का विरोध किया जा रहा है. पार्टी ने उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
इसे भी पढ़ें – अब नेपाल बॉर्डर तक जाएगी ‘वंदे भारत’, यहां जानिए रूट और टाइमिंग; PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
जेल से बाहर आने के बाद अपने बयान से राजबल्लभ यादव ने बिहार का सियासी पारा बढ़ा दिया है. राजबल्लभ यादव साढ़े 9 साल के बाद पिछले महीने जेल से रिहा हुए, पटना हाईकोर्ट ने उन्हें हाल ही में नाबालिग से बलात्कार के एक मामले में बरी कर दिया है.
former MLA Rajaballabh Yadav – राजबल्लभ यादव के सियासी सफर की बात करें तो उन्होंने साल 1995 में पहली बार निर्दलीय चुनाव लड़ा. इस चुनाव में उनको जीत हासिल हुई. इसी के बाद साल 2000 में हुए विधानसभा चुनाव में उन्हें आरजेडी से टिकट मिला. वो इस चुनाव में भी जीत हासिल करने में सफल रहे. वो चुनाव में जीत हासिल करने के साथ ही सरकार में श्रम राज्य मंत्री बनाए गए. इसके बाद लगातार 3 विधानसभा चुनावों में उन्हें शिकस्त मिली.