मध्य प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था रामभरोसे चल रही है, यह बात ऐसे ही नहीं कही जाती इसका जीता जागता उदाहरण शिवपुरी जिले के खनियाधाना क्षेत्र के एक स्कूल से सामने आया है. जहां बच्चे क्लासरूम में अपने आप कुछ भी पढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. शासन से बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी लेने वाले मास्टर साहब अपनी नींद (children sleeping in classroom) दूसरे क्लासरूम में पूरी करते हुए कैमरे में रिकॉर्ड हुए हैं. यह मामला शिवपुरी जिले के खनियाधाना तहसील के अंतर्गत आने वाले भोरट गांव का बताया जा रहा है.
गांव में मौजूद शासकीय प्राथमिक विद्यालय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो शनिवार का बताया गया है जहां 30 अगस्त 2025 को स्कूल में मास्टर साहब बच्चों को पढाने की बजाएं नींद पूरी करते हुए दिखाई दे रहे हैं.