रीवा : मध्य प्रदेश के रीवा जिले में OBC महासभा के कथित प्रदेश स्तरीय नेता पप्पू कनौजिया की चरित्रहीन हरकतें, दोहरे जीवन और दंभी नेतागिरी का पर्दाफाश तब हुआ जब बीती रात (caught with another woman) उसकी पत्नी ने उसे एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथों पकड़ लिया। यह सनसनीखेज मामला बिछिया थाना क्षेत्र स्थित पीएम आवास योजना के बहुमंजिला इमारत से जुड़ा है, जहां यह घटनाक्रम घटित हुआ।
सूत्रों के अनुसार, रात लगभग 11 बजे, उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब पप्पू कनौजिया की पत्नी ने उसे एक गैर महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। हंगामे के दौरान कथित नेता अपनी जान बचाने के लिए इमारत की तीसरी मंजिल से ड्रेनेज पाइप के सहारे अर्धनग्न अवस्था में उतरकर भाग निकला।
इसे भी पढ़ें – कुबेरेश्वर धाम में अब तक 7 श्रद्धालुओं की मौत, कांवड़ यात्रा में शामिल होने आए थे सीहोर
स्थानीय लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे यह व्यक्ति नेता का मुखौटा ओढ़कर समाज को गुमराह कर रहा था।
यह वही पप्पू कनौजिया है, जो सोशल मीडिया पर OBC महासभा का स्वयंभू नेता बनकर जातिवाद की राजनीति करता रहता है। आए दिन फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट कर समाज को बांटने का प्रयास करने वाला यह शख्स अपने ही घर में विश्वासघात कर रहा था।
caught with another woman – पत्नी ने आरोप लगाया कि वह लंबे समय से इस व्यक्ति की गतिविधियों को लेकर चिंतित थी, लेकिन इस बार वह अपने रिश्ते को बचाने के बजाय सच्चाई को समाज के सामने लाने का साहस कर बैठी।