मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार को शुरू हो गया है. इसी बीच अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने एक आदेश जारी किया है. उन्होंने आदेश जारी करते हुए कहा, विधानसभा परिसर के अंदर विधायकों के किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. नियम 94(2) के तहत पारित यह निर्देश विधायकों (ban on protest slogans) को विधानसभा परिसर के अंदर किसी भी तरह का प्रदर्शन या नारेबाजी करने से रोकता है.
कांग्रेस पार्टी, जिसने आगामी सत्र के दौरान बेरोजगारी, खराब कानून-व्यवस्था, सड़कों की खराब हालत और भ्रष्टाचार जैसे कई जन-केंद्रित मुद्दों को उठाने की योजना बनाई थी, उसने इस कदम का कड़ा विरोध किया है. इस प्रतिबंध के लागू होने से पार्टी के विधायक अब विधानसभा के अंदर न तो विरोध प्रदर्शन कर पाएंगे और न ही अपनी आवाज उठा पाएंगे.
इसे भी पढ़ें – जूता उठाकर सिर पर रखा तो मिली मांफी, शिवपुरी में युवक को किस बात की मिली तालिबानी सजा?