अमृतसर : पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान तस्करों से जुड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। बॉर्डर पार से नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने हेरोइन तस्करी गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसका सीधा संबंध पाकिस्तान स्थित तस्करों से है। पंजाब के (smugglers gang busted) डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की।

smugglers gang busted – बताया कि मुख्य आरोपी सरबजीत उर्फ जोबन, जो सीमावर्ती क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है। सरबजीत सीमा पार के कुख्यात तस्कर राणा के सीधे संपर्क में है। उसे एक नाबालिग के साथ गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से 1 किलो हेरोइन बरामद की गई है। आरोपियों से पूछताछ के बाद अजनाला से 2 अन्य तस्करों धर्म सिंह और कुलबीर सिंह को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 5 किलो से अधिक हेरोइन बरामद की गई। कुल बरामदगी में 6.106 किलोग्राम हेरोइन और 2 मोटरसाइकिलें जब्त की गई हैं। एनडीपीएस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत पुलिस स्टेशन एयरपोर्ट और पुलिस स्टेशन छेहरटा में एफआईआर दर्ज की गई हैं।