कानपुर को आखिरकार अपना नया सीएमओ मिल गया. पूर्व सीएमओ और हाइकोर्ट से स्टे लेकर आए डॉ हरिदत्त नेमी ने सीएमओ के पद पर ज्वाइन कर लिया है. कई दिनों की आपाधापी की स्थिति के बाद अब आखिरकार नेमी ने ज्वाइन कर लिया है. टीवी 9 से बात करते हुए नेमी ने बताया कि शासन के आदेश पर (Kanpur got a new CMO) उन्होंने ज्वाइन किया है.
कानपुर के पूर्व सीएमओ डॉ हरिदत्त नेमी की काफी शिकायतें मिलने के बाद डीएम ने उनको हटाने की संस्तुति शासन से कर दी थी. उनके ऊपर मनमाने ट्रांसफर, आदेशों का पालन ना करना, अधीनस्थों पर पकड़ ना होना समेत कई गंभीर आरोप लगे थे. इसके बाद शासन ने डॉ हरिदत्त नेमी को सस्पेंड कर दिया और कानपुर का नया सीएमओ श्रावस्ती से डॉ उदयनाथ को बना दिया.