भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 251 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट 99 रन और कप्तान बेन स्टोक्स 39 रन बनाकर खेल रहे हैं. रूट शतक से केवल एक रन दूर हैं. इस टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने जो रूट को शतक बनाने के लिए (Ravindra Jadeja tortured Root) तड़पा दिया. इस दौरान उन्होंने इस दिग्गज बल्लेबाज का मजाक भी उड़ाया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
लॉर्ड्स टेस्ट मैच के पहले दिन का आखिरी ओवर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आकाश दीप लेकर आए. इस ओवर की चौथी गेंद पर इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने शॉट खेलकर एक रन पूरा किया, हालांकि वो दूसरा रन लेना चाहते थे, लेकिन गेंद रवींद्र जडेजा का हाथों में देखकर वो रूक गए. इस दौरान जडेजा ने रूट की ओर देखा और हंसते हुए उन्हें दूसरा रन लेने का इशारा किया और गेंद जमीन पर रख दी, लेकिन रूट ने रन नहीं लिया. इसके बाद जो रूट और जडेजा दोनों एक दूसरे को देखकर हंसने लगे.
Ravindra Jadeja tortured Root – इंग्लैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाज जो रूट पहले दिन का खेल खत्म होने तक 191 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 99 बना लिए हैं. वो शतक से केवल एक रन दूर हैं. अगर वो मैच के दूसरे दिन शतक बना लेते हैं तो ये लॉर्ड्स के मैदान में उनका 8वां शतक होगा. रूट इस मैदान पर अब तक 7 शतक लगा चुके हैं. ये मैदान उन्हें काफी रास आता है.