चंडीगढ़: पंजाब न सिर्फ देश में, बल्कि दुनिया का पहला ऐसा राज्य बनने जा रहा है, जो अपने सभी 3 करोड़ नागरिकों को मुफ्त स्वास्थ्य बीमा प्रदान करेगा। भगवंत मान सरकार ने एक खास योजना तैयार की है, जिसके तहत हर परिवार को 10 लाख रुपए तक का हेल्थ कवर मिलेगा। चाहे कोई परिवार गरीब हो या मिडल क्लास, अब हर पंजाबी नागरिक को बेहतर इलाज मिल सकेगा। अब तक आम परिवारों को ज़्यादातर प्राइवेट कंपनियों से हेल्थ बीमा करवाना (special scheme for government employees) पड़ता था, जिसके लिए उन्हें हर साल हजारों रुपए का प्रीमियम भरना पड़ता था।
इसके बावजूद इलाज के समय कंपनियां कई शर्तें लगा देती थीं, जिससे अच्छा इलाज आज भी आम लोगों की पहुंच से बाहर था। लेकिन मान सरकार की इस योजना के लागू होने के बाद पंजाब के लोगों की अच्छी स्वास्थ्य सेवाओं की चिंता खत्म हो जाएगी। बस इतना समझ लीजिए कि स्वास्थ्य बीमा जनता का होगा लेकिन उसका प्रीमियम सरकार भरेगी। इस योजना के तहत हर व्यक्ति का “मुख्यमंत्री स्वास्थ्य कार्ड” बनाया जाएगा, जिसे दिखाकर सरकारी या निजी अस्पतालों में परिवार के किसी भी सदस्य का इलाज 10 लाख रुपये तक मुफ्त में कराया जा सकेगा। सरकार की इस योजना के शुरू होने के बाद, सरकारी ही नहीं, बल्कि निजी अस्पतालों में भी बिना किसी खर्च के इलाज संभव होगा। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य कार्ड योजना लागू होने के बाद, निजी अस्पतालों में मौजूद सुविधाओं का लाभ भी हर पंजाब निवासी मुफ्त में उठा सकेगा।
special scheme for government employees – पंजाब में सरकारी कर्मचारी और सेवानिवृत्त कर्मचारी भी इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। सभी आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी इस योजना का लाभ उठा सकेंगी। इस योजना में पंजीकरण बहुत आसान बनाया जा रहा है। जिस किसी के पास आधार कार्ड और वोटर कार्ड है, वह आसानी से मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा कार्ड बनवा सकता है। पंजाब के नागरिकों को 10 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध होगा और इस बीमा के प्रीमियम का खर्च सरकार उठाएगी।