ग्वालियर : किशोरी को प्रेम जाल में फंसाकर एक दरिंदे ने न सिर्फ उसका गलत फायदा उठाया बल्कि उसे फोटो वायरल करने के नाम पर ब्लैकमेल कर 50 लाख रुपये के जेवर भी ऐंठ लिए। आरोपी ने पीड़िता को पहले शादी का झांसा दिया फिर उसे ब्लैकमेल कर 50 लाख के जेवर भी निकलवा लिए। पीड़िता के परिवार (pretending to be married) की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
pretending to be married – जानकारी के अनुसार, पीड़िता की मां पिछले कुछ दिनों से मायके गई थी। पिता ठेकेदार हैं तो वह भी पूरा दिन काम के चलते घर के बाहर ही रहते हैं। इस बात का पर्दाफाश तब हुआ जब पीड़ित किशोरी के पिता को रुपयों की जरूरत पड़ी और उन्होंने अलमारी खोलकर रुपये व गहने चेक किए, पर वहां कुछ नहीं मिलने से वह घबरा गए। घर में स्वजन से पूछताछ की तो पीड़ित किशोरी ने अपने पिता को सब कुछ बता दिया।
मामले की जानकारी लगते ही पूरा परिवार गोला का मंदिर थाने पहुंचा और घटना से पुलिस को अवगत कराया। किशोरी से गलत काम और 50 लाख रुपये से ज्यादा हड़पने की बात पता चलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और मामला दर्ज करने के बाद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में आने वाली एक कालोनी में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी को शिवम भदौरिया ने अपने प्रेम जाल में फंसा लिया था। किशोरी के साथ आरोपी शिवम भदौरिया लगातार गलत काम करता रहा। पीड़िता ने उससे जब शादी करने की बात कही तो वह पहले तो कहने लगा कि जल्द ही शादी कर लेंगे।