उत्तराखंड में बेटी के साथ चारधाम दर्शन करने गए जौनपुर के युवक और उनकी बेटी की लैंडस्लाइड में मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन शव लेने के लिए हरिद्वार के लिए निकल चुके हैं. दरअसल, मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के साहबगंज मोहल्ले में रहने वाले हरिशंकर गुप्ता 20 जून को अपनी सात साल बेटी के साथ (buried in landslide painful death) चार धाम यात्रा पर हरिद्वार गए थे.
buried in landslide painful death – उनके साथ उनके रिश्तेदार समेत कई अन्य लोग भी साथ गए थे. सोमवार को सभी लोग यमुनोत्री धाम से यात्रा करके लौट रहे थे कि अचानक नौकैंची के पास पहुंचते ही वह हादसे का शिकार हो गए. रास्ते में पैदल जाते समय लैंडस्लाइड होने से पहाड़ का एक हिस्सा उनके ऊपर आ गिरा, जिसमें पिता-बेटी समेत कई अन्य लोग भी दबकर घायल हो गए. हादसे के बाद हरिद्वार जिला प्रशासन ने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. काफी देर बाद मलबे से पिता और बेटी का शव मिला.