मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में राजा रघुवंशी की हत्या का मामला फिलहाल शांत भी नहीं हो पाया है, इसी बीज एक और रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. जहां एक बहू ने छोटी बात पर झगड़ा शुरू किया और सास के सिर पर पत्थर से वार करके उसे मार डाला. यह रौंगटे खड़े (special demand for husband) कर देने वाली खबर इंदौर के शीतल नगर का है. पुलिस ने आरोपी बहू को गिरफ्तार कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
special demand for husband – जानकारी के मुताबिक शीतल नगर के रहने वाले संदीप की कुछ समय पहले ही नेहा नाम की महिला से शादी हुई थी. नेहा की यह चौथी शादी थी. नेहा के पहले से दो बच्चे भी हैं. जबसे संदीप और नेहा की शादी हुई है तभी से नेहा और उसकी सास गोमती के बीच कई बातों को लेकर झगड़े होते रहते थे. संदीप भी इससे परेशान रहता था.