ईरान और इजराइल के बीच युद्ध बढ़ता जा रहा है. इजराइल और ईरान दोनों ही देश एक से बढ़कर एक हमले कर रहे हैं. ईरान में फंसे भारतीय नागरिकों को ऑपरेशन सिंधु के तहत बीती रात 285 लोगों को सुरक्षित भारत लाया गया. देर रात एक स्पेशल प्लेन के जरिए भारतीय नागरिकों को दिल्ली लाया गया. वापस लौटे भारतीयों को भारत के विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा ने दिल्ली एयरपोर्ट पर रिसीव किया. फंसे भारतीय नागरिकों की भारत में सुरक्षित (Indians are expressing pain) वापसी के लिए भारत सरकार ने 18 जून को ऑपरेशन सिंधु की शुरुआत की थी. 1713 भारतीयों को अब तक ऑपरेशन सिंधु के तहत सुरक्षित स्वदेश लाया गया है.
राज्य मंत्री पाबित्रा मार्गेरिटा ने कहा, ‘ईरान से 285 भारतीय नागरिकों को लेकर विशेष निकासी विमान नई दिल्ली पहुंच गया है. उस विमान में 285 भारतीय नागरिक सवार थे, जो मुख्य रूप से 10 राज्यों बिहार, जम्मू कश्मीर, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र से थे. और ईरान से निकाले गए भारतीय नागरिकों की कुल संख्या अब 1713 हो गई है. हमने अगले 2 दिनों के लिए ईरान से 2-3 और उड़ानें निर्धारित की हैं.
‘वहां की स्थिति हर दिन खराब होती जा रही थी’
ईरान से ऑपरेशन सिंधु के तहत सुरक्षित भारत वापसी करने वाली भारतीय नागरिक शमा फिरोज ने कहा, ‘मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है. भारतीय सरकार और दूतावास ने हमारे लिए बहुत अच्छी व्यवस्था की. ईरान में भी अच्छी व्यवस्था की गई. भारत सरकार ने हमें यहां तक पहुंचाया. जय हिंद जय भारत.’
Indians are expressing pain – ऑपरेशन सिंधु के ज़रिए ईरान से निकाले गए भारतीय नागरिक सैयद शहजाद अली जाफरी कहते हैं, ‘मैं मुंबई का रहने वाला हूं, जियारत के लिए ईरान गया था. मैं ईरान में काम करता हूं और पिछले 3 सालों से वहीं हूं. भारत सरकार ने हमारा साथ दिया, हिम्मत दी, आज हम उनकी वजह से यहां हैं.