शिक्षक भर्ती की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. यूपी में 50 हजार से अधिक पदों पर शिक्षकों की भर्तियां की जाएंगी. कार्मिक विभाग प्रदेश में 50 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती का ड्राफ्ट तैयार कर रहा है. ड्राफ्ट तैयार होते ही इसे यूपी शिक्षा चयन आयोग के पास भेज दिया जाएगा, जहां से पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू होगी. शिक्षक के (50 thousand posts of teachers) ये पद प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा में भरे जाएंगे.
यूपी में प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा में 50 हजार से अधिक पदों पर फंसी शिक्षक भर्ती शुरू करने का रास्ता जल्द ही साफ होने जा रहा है. इन भर्तियों के लिए कार्मिक विभाग, उत्तर प्रदेश अधियाचन का प्रारूप तैयार कर रहा है. प्रारूप तैयार होने के बाद संबंधित विभाग नई भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग को रिक्त पदों का अधियाचन भेज देंगे. जिसके बाद भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
आयोग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अगर संबंधित विभागों ने समय से अधियाचन भेज दिया होता तो अब तक परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक के तकरीबन 30 हजार पदों, अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षिक स्नातक शिक्षक (टीजीटी) व प्रवक्ता (पीजीटी) के 20 हजार से अधिक पदों और अशासकीय महाविद्यालयों में तकरीबन डेढ़ हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी होती.
50 thousand posts of teachers – आयोग ने विज्ञापन वर्ष 2022 के तहत टीजीटी-पीजीटी भर्ती परीक्षा की तिथि को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं की है. पीजीटी परीक्षा अगस्त के अंतिम हफ्ते में संभावित है और 21 व 22 जुलाई को प्रस्तावित टीजीटी परीक्षा भी टलने के आसार हैं. इन दोनों परीक्षा को लेकर असमंजस है. पीजीटी परीक्षा तीन बार और टीजीटी परीक्षा दो बार स्थगित हो चुकी है, लेकिन अब रास्ता निकलता दिख रहा है.