देश के अलग-अलग राज्यों में इन दिनों बारिश का मौसम बना हुआ है. मौसम विभाग ने देश की राजधानी दिल्ली में अगले 4 दिनों तक येलो अलर्ट जारी किया है. शनिवार को दिल्ली में गरज के साथ तेज बारिश का अनुमान है. 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवा चलेगी. तापमान में एक या दो डिग्री सेल्सियस गिरावट की संभावना है. शनिवार (rain in these 15 states) को दिल्ली का तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
rain in these 15 states – भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आगामी दिनों के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में भारी से अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है. मध्य प्रदेश में 21 से 25 जून तक लगातार भारी वर्षा का अनुमान है. वहीं, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 21 से 22 जून के दौरान गरज के साथ बारिश की संभावना है.