अहमदाबाद विमान हादसे के बाद अब उत्तराखंड के केदारनाथ में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. यह दुर्घटना गौरीकुंड क्षेत्र के पास हुई है. हेलीकॉप्टर में मौजूद सभी 7 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि मौसम खराब होने की वजह से यह हादसा हुआ है. इस हादसे को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने चार धाम यात्रा में हेलीकॉप्टर सेवा (helicopter service banned) पर रोक लगा दी है.
इसे भी पढ़ें – 23 महीने के बच्चे समेत 7 की मौत-UP-गुजरात-महाराष्ट्र के यात्री, केदारनाथ हेलिकॉप्टर हादसे का हर अपडेट
helicopter service banned – इस हादसे पर उत्तराखंड सरकार ने दुख व्यक्त किया. उन्होंने हेली सेवाओं के संचालन को लेकर एक एसओपी तैयार के निर्देश दिए हैं. इसके लिए उन्होंने एक समिति को गठित करने का निर्देश दिया.