डबरा : “जनता के सुख-दुख में सदैव साथ हूं और हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार हूं। सेवा ही मेरा धर्म है।” ये कहना है कि डबरा से कांग्रेस विधायक सुरेश राजे का। दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर उनके गुमशुदा होने के पोस्टर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन पोस्टरों में तरह-तरह के आरोप लगाकर उनकी गैरमौजूदगी पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। लेकिन अब विधायक सुरेश राजे ने मीडिया के सामने आकर सभी आरोपों का जवाब देते हुए खुद को (MLA Suresh Raje said) जनता का सेवक बताया।
डबरा के सराफा बाजार में विधायक सुरेश राजे लोगों से मिले और कहा कि जो लोग खुद जनता के बीच से गायब हैं, वही लोग मुझे लापता बता रहे हैं। उन्होंने कहा- “मैं प्रतिदिन अपने विधानसभा क्षेत्र में उपस्थित रहता हूं। चाहे सदन हो या क्षेत्र, मैंने एक भी दिन का अवकाश नहीं लिया है। पिछले साढ़े चार वर्षों का पूरा लेखा-जोखा मेरे पास है। यदि किसी को संदेह हो तो वह मेरे पास आकर मुझसे सवाल कर सकता है, मैं हर दिन का हिसाब देने के लिए तैयार हूं।”
MLA Suresh Raje said – भीषण गर्मी में बिजली संकट, सड़कों की दुर्दशा और सफाई व्यवस्था जैसे मुद्दों पर भी विधायक सुरेश राजे ने खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि बिजली संकट को लेकर उन्होंने पहले ही विभागीय अधिकारियों को कई बार ज्ञापन सौंपे हैं और धरना-प्रदर्शन भी किया है। लेकिन अफसोस की बात है कि डबरा में दो बार ऊर्जा मंत्री के निरीक्षण के बावजूद समस्या का निराकरण नहीं हुआ।”यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब ऊर्जा मंत्री डबरा आए, उस समय भी मैं क्षेत्र में ही था लेकिन अधिकारियों द्वारा व्यवस्थाओं में कोई ठोस सुधार नहीं किया गया।